अमेरिका ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों के लिये नयी चेतावनी जारी करते हुए उन्हें दिल्ली के व्यस्ततम बाजारों में जाने से बचने को कहा क्योंकि आतंकवादियों के ऐसे स्थानों पर हमले की साजिश रचने के बढ़े हुए संकेत मिले हैं.
अमेरिकी दूतावास ने बुधवार की शाम यहां सुरक्षा संदेश जारी करते हुए कहा, ‘इस तरह के बढ़े हुए संकेत हैं कि आतंकवादी नई दिल्ली में हमलों की साजिश रच रहे हैं. आतंकवादियों ने पूर्व में ऐसे स्थानों को निशाना बनाया है जो अमेरिकी नागरिक या पश्चिमी देशों के नागरिकों के एकत्रित होने या दौरा करने के लिये जाने जाते हैं.’
दूतावास ने अपने संदेश में कहा, ‘चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, ग्रेटर कैलाश, करोल बाग, महरौली और सरोजिनी नगर जैसे बाजारों को आतंकवादी खास तौर पर निशाना बना सकते हैं.’ चेतावनी कहती है कि अमेरिकी नागरिकों को ऐसे क्षेत्रों से दूर चले जाना चाहिये जहां लावारिस पैकेट पड़े नजर आयें. इस तरह के मामले की सूचना प्रशासन को दी जानी चाहिये.
दूतावास ने कहा कि भारत में रह रहे या वहां की यात्रा कर रहे अमेरिकियों से यह पुरजोर तरीके से कहा जाता है कि वे उच्च स्तर की सतर्कता रखें, अपने आसपास की चीजों को लेकर सचेत रहें, स्थानीय खबरों पर नजरें.