संगम नगरी इलाहाबाद में चल रही बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे और आखिरी दिन केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि देश की राजनीति महत्वपूर्ण मोड़ ले रही है. हम इतिहास बनते देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बरकरार है.
सत्ता नहीं संस्कारों के बल पर बढ़ रही है बीजेपी
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश भर में भी पहले जहां बीजेपी कमजोर थी, वहां भी मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि हम इतिहास रचने आए हैं. अपनी ताकत दिखाने के लिए सत्ता में नहीं आए हैं. हम दुनिया के सामने अपने संस्कारों के बल पर आगे बढ़ रहे हैं.
Sarkar ki aur PM ki lokpriyata barkarar hai, BJP jahan kamzor thi wahan mazboot huyi hai: FM Jaitley at National Executive in Allahabad
— ANI UP (@ANINewsUP) June 13, 2016
जेटली ने बताई पीएम मोदी की बातें
पीएम मोदी की बातें बताते हुए जेटली ने कहा कि आज देश को मजबूत बनाना वक्त की सबसे बड़ी जरूरत है. सत्ता समाज के लिए कैसे उपयोगी हो, हम सब उस पर विचार और व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने कार्यकारिणी बैठक में पीएम मोदी के दिए सात मंत्रों की भी चर्चा की.
सबसे तेज बढ़ रही है हमारी अर्थव्यवस्था
जेटली ने कहा कि मोदी सरकार को दो सालों में देश की आर्थिक स्थिति सुधरी है. दुनिया भर में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हमारी है. इसे सब मान रहे हैं. दूसरी ओर, देश में राष्ट्रीय दलों की ताकत की तुलना करें साल 2016 में हालात काफी बदले हैं. करोड़ों लोगों की मेहनत का लाभ हमें आज मिल रहा है.