ऐसा लगता है कि बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर पार्टी के 'भीष्म पितामह' लालकृष्ण आडवाणी की तल्खी कम होती जा रही है. आडवाणी ने दावा किया है कि अगली सरकार बीजेपी की बनेगी, क्योंकि हवा मोदी के पक्ष में बह रही है.
दरअसल, सोमवार को दुनिया भर से आए बीजेपी के समर्थक पार्टी के दिल्ली मुख्यालय पर जुटे, तो पूरे दिन आला नेताओं की कतार लगी रही. इस दौरान आडवाणी पार्टी के 'भीष्म पितामह' के रोल में नजर आए.
आडवाणी ने कहा कि कांग्रेस दस सालों से नो बॉल पर नो बॉल किए जा रही है और बीजेपी इस बार छक्का जरूर मारेगी. आडवाणी ने ये जताने में कोई कोताही नहीं बरती कि हवा मोदी के पक्ष में बह रही है.
आडवाणी भले ही विदेशी मूल के भारतीयों को यह समझा रहे थे, पर उनकी बातें निश्चित तौर पर मोदी को सुकून दे रही होंगी.
आडवाणी यहीं नहीं रुके. वे इशारो-इशारों में ये जताने से नहीं चूके कि दिल्ली में पार्टी नेतृत्व ने सीएम इन वेटिंग का ऐलान करने में देर लगाई, तभी सत्ता की दहलीज तक नहीं पहुंच पाए.
लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि अगर पार्टी ने सीएम उम्मीदवार का ऐलान पहले किया होता, तो हर्षवर्धन मुख्यमंत्री होते. अगर और देर की होती, तो आम आदमी पार्टी को बहुमत होता.