किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान कुमार संगकारा और स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने आपस में मतभेद की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में टीम के लचर प्रदर्शन के बेवजह मतलब नहीं निकाले जाने चाहिए.
युवराज के इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद इस तरह की बातें जोर पकड़ रही है कि वह कप्तानी गंवाने से निराश हैं और नये कप्तान संगकारा को कुछ खिलाड़ियों से पूरा सहयोग नहीं मिल रहा है.
टीम के लगातार धीमी ओवर गति के कारण एक मैच का प्रतिबंध झेलने के बाद कप्तानी संभालने वाले संगकारा ने हालांकि कहा कि टीम के आईपीएल थ्री में लचर प्रदर्शन के कारण ऐसी बातें की जा रही हैं.
संगकारा ने कहा, ‘जब टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही होती है तो ऐसी बातें होती है. टीम में किसी तरह का मतभेद नहीं है.’ उन्होंने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘निश्चित तौर पर तब निराशा होती है जब टीम जीत नहीं रही हो और प्रमुख खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हों. लेकिन टीम में किसी तरह का गुस्सा नहीं है तथा किसी खिलाडी या किसी व्यक्ति की आलोचना कभी नहीं की जाती है.’ उन्होंने ने इन रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया कि उनके और युवराज के बीच अच्छे रिश्ते नहीं है और इससे टीम के मनोबल पर असर पड़ रहा है.