लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा है कि अब पाकिस्तान में किसी भी तरह के अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन नहीं कराया जाएगा.
आईसीसी के अध्यक्ष डेविड मोर्गन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान एक बहुत ही खतरनाक जगह है. इसलिए अब वहां अंतरराष्ट्रीय मैच कराए जाने का सवाल ही नहीं है. मोर्गन ने विश्व कप 2011 के पाकिस्तान में होने वाले मैचों के कराए जाने पर भी शंका जाहिर की है.
आईसीसी के इस बयान के बाद 2011 में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. वर्ल्ड कप के कुछ मैच पाकिस्तान में भी होने हैं, इसलिए आशंका जताई जा रही है कि कहीं विश्व कप को एशियाई उपमहाद्वीप से हटाकर कहीं और न ले जाया जाए.
इन सब बातों से लगने लगा है कि पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य कहीं समाप्त ही न हो जाए.