scorecardresearch
 

राज ठाकरे के मराठी समर्थक रूख में कुछ भी गलत नहीं :अमर सिंह

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने कहा कि उन्हें राज ठाकरे के मराठी समर्थक रूख में कुछ भी गलत नहीं दिखाई देता है, लेकिन यह हिंदी और भोजपुरी जैसी अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की कीमत पर नहीं होनी चाहिए.

Advertisement
X

Advertisement

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने कहा कि उन्हें राज ठाकरे के मराठी समर्थक रूख में कुछ भी गलत नहीं दिखाई देता है, लेकिन यह हिंदी और भोजपुरी जैसी अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की कीमत पर नहीं होनी चाहिए.
अमर ने ठाणे जिले के वीरार में संवाददाताओं को बताया, ‘‘महाराष्ट्र एक महान राज्य है. मराठी को बढ़ावा देने में कुछ भी गलत नहीं है. लेकिन, हिंदी और भोजपुरी की हत्या नहीं करें.’’ मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा मराठी फिल्म निर्माताओं का मुद्दा उठाये जाने के मद्देनजर यह टिप्पणी आई है. उन्होंने कहा कि अभिनेता राजकुमार भी कर्नाटक में कन्नड़ फिल्मों को बढ़ावा देने के लिये काम कर रहे हैं.

गौरतलब है कि हाल ही में राज ठाकरे ने मल्टीप्लेक्स मालिकों को चेतावनी दी थी कि वे अपने सिनेमाघरों में ‘प्राइम टाइम’ के वक्त मराठी फिल्में दिखाएं.

Advertisement

पिछले हफ्ते सिंह ने राज के बारे में नरम रूख अपनाते हुए यह कह कर चौंका दिया था कि मलेरिया फैलाने में प्रवासियों की भूमिका के बारे में मनसे प्रमुख की टिप्पणी दिल से नहीं की गई थी.

सिंह ने यहां लोकमंच पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा था, ‘‘मलेरिया फैलाने का आरोप प्रवसियों पर लगाया जाना उचित नहीं है लेकिन राज ने ऐसा अपने दिल से नहीं कहा था.’

Advertisement
Advertisement