scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान में तख्‍तापलट हो सकता है: परवेज मुशर्रफ

पाकिस्तान के सैन्य शासक रहे परवेज मुशर्रफ ने चेतावनी दी है कि देश में एक और तख्तापलट होने का खतरा है. गौरतलब है कि मुशर्रफ पाकिस्तान की सियासत में एक बार फिर अपनी किस्मत आजमाने का ऐलान कर चुके हैं.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान के सैन्य शासक रहे परवेज मुशर्रफ ने चेतावनी दी है कि देश में एक और तख्तापलट होने का खतरा है. गौरतलब है कि मुशर्रफ पाकिस्तान की सियासत में एक बार फिर अपनी किस्मत आजमाने का ऐलान कर चुके हैं.

सेवानिवृत जनरल ने यह भी कहा कि सेना को परमाणु शस्त्र संपन्न पाकिस्तान की उथल-पुथल भरी राजनीति में एक संवैधानिक भूमिका दी जानी चाहिए. पाकिस्तान में सरकार आतंकवाद से संघर्ष और चरमरा सी गयी अर्थव्यवस्था में सुधार के मोचरें पर जूझ रही है.

साल 1999 में बिना किसी खूनखराबे के तख्तापलट कर सत्ता हथियाने वाले मुशर्रफ को 2008 में पाकिस्तान के राष्ट्रपति पद से हाथ धोना पड़ा था.

मुशर्रफ ने कहा कि मौजूदा सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कियानी को अलोकप्रिय राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की सत्ता में दखल देने पर मजबूर किया जा सकता है.

Advertisement

पूर्व सैन्य प्रमुख मुशर्रफ ने ये उद्गार कल रात लंदन में एक परिचर्चा के दौरान जाहिर किए. गौरतलब है कि पाक में जारी सियासी संकट के बीच कियानी, जरदारी और प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने इसी हफ्ते एक बैठक की थी.

Advertisement
Advertisement