गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी का पीएम उम्मीदवार बनाए जाने की मांग पार्टी के अंदर तेज होती जा रही है. उनके समर्थक माने जाने वाले बिहार बीजेपी के नेता सीपी ठाकुर ने कहा कि मोदी के नाम का ऐलान विधानसभा चुनावों से पहले होना चाहिए वरना पार्टी को इसका नुकसान होगा. सीपी ठाकुर के मुताबिक मोदी ही वक्त की मांग है, न कि लाल कृष्ण आडवाणी.
बीजेपी उपाध्यक्ष ने कहा, 'मोदी को पीएम प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा 13 सितंबर को होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद कर देनी चाहिए. ऐलान में किसी तरह की देरी से पार्टी को फायदा नहीं होगा बल्कि नुकसान होने की संभावना है.'
उन्होंने कहा कि अगर नाम का ऐलान विधानसभा चुनावों से पहले होता है तो पार्टी को ही फायदा होगा.
सीपी ठाकुर ने कहा, 'लालकृष्ण आडवाणी को नरेंद्र मोदी के लिए रास्ता बनाना चाहिए. इस फैसले के लिए पार्टी को चाहिए कि वह आडवाणी को मनाना चाहिए. क्योंकि वक्त की मांग मोदी हैं न कि आडवाणी.
इस बीच खबर है कि मोदी के नाम पर आडवाणी को मनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. बुधवार को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आडवाणी से मुलाकात की. इससे पहले, मंगलवार रात को नितिन गडकरी ने बीजेपी के इस वरिष्ठ नेता से मुलाकात की थी.