भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रमंडल खेलों की मौजूदा तैयारियों को ‘षडयंत्रों का पिटारा’ करार करते हुए इन खेलों के समाप्त होने के बाद धन शोधन और कुप्रबंधन के आरोपों के लिये न्यायिक जांच की मांग की.
पार्टी के प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने पत्रकारों से कहा कि तैयारियों की प्रत्येक योजना में विवाद मौजूद हैं.
उन्होंने कहा कि यह ‘षडयंत्रों का पिटारा’ है और भाजपा की मांग है कि विभिन्न अनियमितताओं के लिये न्यायिक जांच की जाये. क्योंकि अभी तैयारियां चल रही है इसलिये जांच प्रतियोगिता के खत्म होने के तुरंत बाद की जायें.