बिहार के लोगों पर राज के निशाने के बाद अब उद्धव ने बिहार के लोगों पर निशाना साधा है. उद्धव ने सामना में लिखा है कि बिहार के जो लोग मुंबई में रहना चाहते हैं उनके लिए परमिट की व्यवस्था हो.
उन्होंने घोषणा की कि यदि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘देशद्रोहियों’ का समर्थन करते रहेंगे तो पार्टी नीतीश को राजग के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में स्वीकार नहीं करेगी.
'सामना' में प्रकाशित उद्धव के बयान के अनुसार, ‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बात पर शर्म आनी चाहिये कि अमर जवान स्मारक का अपमान करने वाला एक बिहारी व्यक्ति निकला.’
उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में अपराध को अंजाम देकर बिहार गये अपराधियों को पकड़ने के लिये अगर मुंबई पुलिस को बिहार पुलिस की अनुमति चाहिये तो बिहार से आने वालों के लिये परमिट प्रणाली लागू करनी चाहिये.’
उन्होंने कहा कि आजाद मैदान हिंसा मामले में बिहार से पकड़े गये युवक के साथ पुलिस कार्रवाई में हस्तक्षेप कर नीतीश ने एक विवाद को जन्म दे दिया है.
पिछले सप्ताह राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में आने वाले बिहारियों को ‘घुसपैठिया’ करार देने की धमकी दी थी. इसके बाद शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने राज ठाकरे के बयान को सही ठहराते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था.