scorecardresearch
 

हेमंत करकरे के मौत की जांच हो: अंतुले

केंद्रीय मंत्री ए आर अंतुले ने मुंबई पर हुए आतंकी हमलों में मारे गए शहीद हेमंत करकरे के मौत की जांच कराने की मांग की है.

Advertisement
X
ए आर अंतुले
ए आर अंतुले

केंद्रीय मंत्री ए आर अंतुले ने मुंबई पर हुए आतंकी हमलों में मारे गए शहीद हेमंत करकरे के मौत की जांच कराने की मांग की है. अंतुले ने कहा कि हेमंत करकरे की मौत किसी साजिश के तहत हुई है या आतंकवादियों की गोली से मारे गए हैं इसकी जांच होनी चाहिए.

केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद भाजपा सहित दूसरी पार्टी के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है. इन लोगों का कहना है कि यदि केंद्रीय मंत्री मंडल में ही मतभेद है तो किसी और के विषय में क्‍या कहा जा सकता है. भाजपा नेता राजीव प्रताप रुढ़ी ने कहा कि वो प्रधानमंत्री से यह जानना चाहेंगे कि यह ए आर अंतुले साहब का निजी बयान है या केंद्रीय मंत्री मंडल का फैसला है.

सांसद नजमा हेप्‍तुल्‍ला ने ए आर अंतुले के बयान पर कहा कि अब अंतुले साहब का दिमाग सठिया गया है तभी वो ऐसा बयान दे रहे हैं.

उधर महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री जयंत पाटिल ने कहा है कि मुंबई पर हुए आतंकी हमले की जांच के लिए एक कमेटी बनेगी.

Advertisement
Advertisement