दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खेल संगठनों में नेताओं की मौजदगी का विरोध करते हुए इसे प्रोफेशनल्स के हवाले करने की वकालत की है. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि राजनेताओं को खेल से जुड़ी संस्थाओं में नहीं होना चाहिए.
There shud be no politician in any sports body. Let sports be handled by professionals.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 23, 2015
केजरीवाल ने कहा , 'स्पोर्ट्स प्रोफेशनल्स के हवाले कर दिया जाए और वहीं इसे चलाएं तो बेहतर है.' डीडीसीए घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर विरोध-प्रदर्शन शुरू किया है. बुधवार को भी AAP कार्यकर्ताओं ने जेटली के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके पहले पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे AAP समर्थकों को हिरासत में लिया था.
'जवाब देने के बजाय गाली-गलौच पर उतर आए केजरीवाल'
AAP की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि डीडीसीए मामले की जांच पहले से की जा चुकी है और अब तक कुछ भी गड़बड़ी नहीं पाई गई, लेकिन फिर भी अरविंद केजरीवाल ने न सिर्फ जेटली को गाली दी, बल्कि उनके परिवार को भी कोसा है. उन्होंने कहा, 'अरविंद केजरीवाल राजनीति से भ्रष्टाचार को मिटाने की बात तो करते हैं लेकिन दूसरी ओर भ्रष्ट लोगों को अपने करीब रखते हैं. इन सवालों का जवाब देने के बजाय वह गाली-गलौच की भाषा पर उतर आए.'
'आरोप लगाने वाले जेटली को जानते नहीं'
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'जो भी लोग अरुण जेटली पर सवाल उठा रहे हैं वे उनके व्यक्तित्व से परिचित नहीं है. आरोप लगाने वाले लोग नासमझ हैं. जेटली की खूबियां उन्हें पता ही नहीं हैं.'
विधानसभा में गरजे थे केजरीवाल
एक दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा में प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ कोई अरविंद केजरीवाल का नाम लेता है तो उनका खून खौल जाता है.
केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 'पहले प्रधानमंत्री का नारा था कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा, लेकिन अब उनका नारा हो गया है कि ना काम करेंगे, ना करने देंगे.' उन्होंने सीबीआई के छापे के लिए प्रधानमंत्री मोदी से इस्तीफे की मांग तक कर डाली. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री सीबीआई से हमें डराना चाहते हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं है. प्रधानमंत्री ने रॉन्ग नंबर डायल कर दिया है, लेकिन वो हमें डरा नहीं पाएंगे.
विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था
इससे पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए एक आयोग के गठन का प्रस्ताव मंगलवार को विधानसभा में पेश किया. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि डीडीसीए में सरासर अनियमितता हुई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा इस क्रिकेट संस्था में भारी भ्रष्टाचार को लेकर चिंतित है. दिल्ली सरकार ने मंगलवार को डीडीसीए में अनियमितताओं और पिछले हफ्ते दिल्ली सचिवालय में मारे गए सीबीआई के छापे जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था.
AAP ने जेटली पर लगाए ये आरोप
आम आदमी पार्टी ने अरुण जेटली पर आरोप लगाया कि उनकी अध्यक्षता में नया स्टेडियम बनाने में 24 करोड़ दिए गए थे, लेकिन इसमें 114 करोड़ खर्च किए गए. तो फिर 90 करोड़ कहां गए. यह भी आरोप लगा कि अरुण जेटली ने अपने करीबियों को ठेके दिए और जिन कंपनियों ने डीडीसीए में कभी काम नहीं किया उनको भी भुगतान किया गया है. AAP ने जेटली से यह सवाल भी किया कि 2006 में उनकी घोषित सम्पत्ति 23.86 करोड़ थी, जो कि 2012 में छह गुना बढ़कर 120 करोड़ कैसे हो गई?