केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस अभियान को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. पर्रिकर का रविवार की शाम लखनऊ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. स्वच्छता अभियान पर अखिलेश की चुप्पी
हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान पर्रिकर ने कहा, 'मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि पार्टी ने मुझे इस योग्य समझा और मुझे उत्तर प्रदेश जैसे बड़े और महत्वपूर्ण प्रदेश से राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया.'
गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की दस सीटों पर हो रहे चुनाव में मनोहर पर्रिकर को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. पर्रिकर सोमवार को अपना नामांकन पत्र लखनऊ में दाखिल करेंगे. कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में पूर्व सांसद पी.एल.पुनिया पहले ही पर्चा दाखिल कर चुके हैं.
विधानसभा सदस्यों की संख्या के अनुसार, सपा के छह, बसपा के दो, कांग्रेस और भाजपा के एक-एक उम्मीदवार चयनित होंगे. नामांकन पत्रों की जांच 11 नवंबर को होगी. पर्चे 13 तक वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव 20 नवंबर को कराया जाएगा.