scorecardresearch
 

आमिर को लेह ले जा रहे विमान में आई खराबी

राजधानी से लेह जा रहे जेट एयरवेज के एक विमान को तकनीकी खराबी के कारण वापस दिल्‍ली आना पड़ा. इस विमान में फिल्‍मकार आमिर खान भी सवार थे.

Advertisement
X

राजधानी से लेह जा रहे जेट एयरवेज के एक विमान को तकनीकी खराबी के कारण वापस दिल्‍ली आना पड़ा. इस विमान में फिल्‍मकार आमिर खान भी सवार थे.

Advertisement

जेट के विमान 9 डब्‍ल्‍यू-1609 में खराबी का पता चलते ही चालक दल ने लौटना ही बेहतर समझा. विमान में आमिर खान की मौजूदगी के कारण मामला और भी संवेदनशील हो चला था. बाद में आमिर एक दूसरे विमान से लेह के लिए रवाना हो गए.

गौरतलब है कि आमिर की सुपरहिट फिल्‍म 'थ्री इडियट्स' की शूटिंग लद्दाख के मनोरम इलाकों में भी हुई थी. बहरहाल, विमान की खराबी को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement