राजधानी से लेह जा रहे जेट एयरवेज के एक विमान को तकनीकी खराबी के कारण वापस दिल्ली आना पड़ा. इस विमान में फिल्मकार आमिर खान भी सवार थे.
जेट के विमान 9 डब्ल्यू-1609 में खराबी का पता चलते ही चालक दल ने लौटना ही बेहतर समझा. विमान में आमिर खान की मौजूदगी के कारण मामला और भी संवेदनशील हो चला था. बाद में आमिर एक दूसरे विमान से लेह के लिए रवाना हो गए.
गौरतलब है कि आमिर की सुपरहिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' की शूटिंग लद्दाख के मनोरम इलाकों में भी हुई थी. बहरहाल, विमान की खराबी को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं.