उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी का अब कोई जादू नहीं बचा है और जो था, वह भी इन चुनावों में निकल गया है.
यूपी में मोदी लहर को नकारते हुए मुलायम सिंह बोले कि हार कांग्रेस की हुई है, हमारी नहीं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की अस्सी सीटें हैं. और हमारी पार्टी सारी की सारी सीटें जीतेगी.
कांग्रेस के कमजोर नेतृत्व पर उठते सवाल पर टिप्पणी करने से मुलायम सिंह बचे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कौन कमजोर है, कौन मजबूत, हम नहीं जानते. हमारी पार्टी में लीडर मजबूत है, ये आप जान लीजिए.राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट बनाने के सवाल पर भी मुलायम यही बोले कि उनकी पार्टी, वही जानें, हमें क्या करना इससे.
अगले आम चुनावों में क्या अहम मुद्दा रहेगा, इस सवाल पर मुलायम बोले कि महंगाई और भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा रहेगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हमेशा अगुवा रही है.