आमिर खान के बयान के बाद देश की सियासत में आए भूचाल और विपक्ष के हमलों पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने देश में असहिष्णुता का माहौल होने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ कांग्रेस के राज में ही असहिष्णुता रही है, अब ऐसी कोई स्थिति नहीं है.
उन्होंने कहा, 'देश में सिर्फ तीन बार असहिष्णुता रही है. पहली बार जब धर्म के नाम पर भारत-पाकिस्तान अलग हुए. वह कांग्रेस के समय में हुआ. दूसरा जब देश में आपातकाल लगा और बड़ी संख्या में मुस्लिमों की जबरन नसबंदी कराई गई थी. ये भी कांग्रेस के राज में ही हुआ.
Dusra jab desh mein emergency lagi aur laakhon muslims ka badhiyakaran hua, ye bhi Congress ne hi kia: Uma Bharti pic.twitter.com/rWXO3KjZRZ
— ANI (@ANI_news) November 26, 2015
जबकि तीसरा वाकया भी कांग्रेस के सत्ता में रहते हुए ही सिखों के कत्लेआम के रूप में सामने आया.
Teesra jab hazaaron Sikhs ko bhoona gya, ye bhi Congress ne kia: Uma Bharti pic.twitter.com/iDS7gUONNr
— ANI (@ANI_news) November 26, 2015
उमा भारती ने कहा कि इन तीन समयों के अलावा देश में असहिष्णुता नहीं रही.