संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. इस सत्र में विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए कमर कसे बैठा है. बीजेपी तो महंगाई के मसले पर स्थगन प्रस्ताव तक लाने की तैयारी में है.
संसद के मानसून सत्र में हंगामों की बारिश की उम्मीद की जा रही है. विपक्ष महंगाई के बादल को अपना मुद्दा बनाए बैठा है. यह मुद्दा इतना गरम है कि बीजेपी अपने नेता पर सीबीआई के शिकंजे को पीछे ही रखना चाहती है. बाकी पार्टियां भी इस मुद्दे पर कमर कसे बैठी हैं.
इस सत्र के अजेंडे पर बातचीत के लिए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. दो घंटे तक चली इस बैठक में महंगाई के अलावा दिल्ली की गिरती कानून व्यवस्था, कॉमनवेल्थ खेल की तैयारी में देरी, भोपाल गैस त्रासदी का फैसला, भारत-पाक बातचीत, रंगनाथ मिश्रा आयोग की रिपोर्ट, देश में अवैध खनन और सीबीआई का दुरुपयोग जैसे मुद्दों पर विपक्ष ने ज्यादा जोर दिया.
24 अगस्त तक चलनेवाले मानसून सत्र में सरकार 36 विधेयकों को पेश करने वाली है, लेकिन इनमें से कितने कानून बन पाएंगे, इसका जवाब तो फिलहाल किसी के पास नहीं है.