scorecardresearch
 

बिल गेट्स ने कहा, धीरज रखिए... 2035 तक दुनिया में कोई भी गरीब देश नहीं होगा

विश्‍व के सर्वाधिक धनी व्यक्ति बिल गेट्स ने कहा है कि दुनिया में 2035 तक कोई गरीब देश नहीं होगा, क्योंकि कई देश दूसरे धनी देशों में हुई नई खोजों से लाभान्वित होंगे.

Advertisement
X
बिल गेट्स
बिल गेट्स

विश्‍व के सर्वाधिक धनी व्यक्ति बिल गेट्स ने कहा है कि दुनिया में 2035 तक कोई गरीब देश नहीं होगा, क्योंकि कई देश दूसरे धनी देशों में हुई नई खोजों से लाभान्वित होंगे.

Advertisement

गेट्स ने बिल एवं मिलिन्डा गेट्स फाउंडेशन के वार्षिक पत्र में कहा कि मैं पूरी तरह आश्‍वस्त हूं कि मैं एक अनुमान व्यक्त कर रहा हूं. 2035 तक दुनिया में लगभग कोई भी देश गरीब (मौजूदा परिभाषाओं के हिसाब से) नहीं रह जाएगा. उन्होंने कहा कि लगभग सभी देश उस स्थिति में होंगे, जिसे हम अभी धनी देश कहते हैं. देशों को अपने सबसे ज्यादा उत्पादक पड़ोसी देशों से सीखने को मिलेगा और वे नए टीका, अच्छे बीज और डिजिटल क्रांति जैसी खोजों से लाभान्वित होंगे.

शिक्षा के विस्तार के साथ उनकी श्रम शक्तियां नए निवेशों को आकर्षित करेंगी. 2035 तक अधिकांश देशों में चीन के मौजूदा स्तर के मुकाबले कहीं अधिक प्रति व्यक्ति आय होगी. गेट्स ने कहा कि अमीर और गरीब के बीच की खाई को चीन, भारत, ब्राजील और अन्य देश दूर कर लेंगे. वर्ष 1960 के बाद से चीन की प्रति व्यक्ति वास्तविक आय आठ गुना बढ़ी है. भारत की प्रति व्यक्ति वास्तविक आय चार गुना और ब्राजील की प्रति व्यक्ति वास्तविक आय पांच गुना बढ़ी है.

Advertisement

उन्होंने लिखा कि यह मानना कि दुनिया बद से बदतर हुई है, जो अत्यधिक निर्धनता एवं रोगों को ठीक नहीं कर सकती, केवल गलत ही नहीं है, यह नुकसानदेह भी है. किसी भी पैमाने से जो दुनिया पहले थी, वह उससे कहीं बेहतर हुई हैं. दो दशक में यह कहीं और बेहतर होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement