scorecardresearch
 

'वन रैंक, वन पेंशन' पर जल्द अच्छी खबर: मनोहर पर्रिकर

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि 'वन रैंक, वन पेंशन' को लेकर जल्द ही सरकार की तरफ से अच्छी खबर मिल सकती है. अगर केंद्र सरकार इस बारे में ठोस फैसला करती है, तो इसे एक ऐतिहासिक कदम माना जाएगा.

Advertisement
X
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि 'वन रैंक, वन पेंशन' को लेकर जल्द ही सरकार की तरफ से अच्छी खबर मिल सकती है. अगर केंद्र सरकार इस बारे में ठोस फैसला करती है, तो इसे एक ऐतिहासिक कदम माना जाएगा.

Advertisement

'वन रैंक वन पेंशन' की मांग को लेकर अनशन
सेना में 'वन रैंक वन पेंशन' की मांग को लेकर दिल्ली में अनशन के 25 दिन पूरे हो चुके हैं. मनोहर पर्रिकर ने पिछले सप्ताह प्रदर्शनकारी पूर्व सैनिकों को बुलाया था और उनसे कहा था कि 'वन रैंक, वन पेंशन' (ओआरओपी) योजना की फाइल केंद्रीय वित्त मंत्रालय से वापस आ गई है. पर्रिकर ने कहा था कि 'वन रैंक, वन पेंशन' योजना को लागू करने में जो भी दिक्कतें थीं, उसे अब दूर कर लिया गया है. हालांकि तब उन्होंने योजना को लागू करने की कोई निश्चित तारीख नहीं बताई थी.

गौरतलब है कि पूर्व सैनिकों ने बीते 14 जून को अपना आंदोलन शुरू किया था, जबकि 15 जून से उन्होंने भूख हड़ताल शुरू की है.

Advertisement
Advertisement