प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई जारी रखी तो दंतेवाड़ा की तरह और भी हमले किये जायेंगे.
मीडिया संगठनों को भेजे पत्र में उसने कहा कि वह दंतेवाड़ा की तरह और हमले अंजाम देगा इसलिये सुरक्षा बलों को इस तरीके की गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेगा चाहिये. पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि सुरक्षा बलों ने हिस्सा लिया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होगे.
माओवादियों ने दंतेवाड़ा की घटना में मारे गये सुरक्षाकर्मियों के परिवार से सहानुभूति जताते हुये कहा कि वह उन्हें मुआवजा देने के लिये तैयार है. उन्होंने कहा कि हम यह भी चाहते हैं कि लोग बाहर आयें और उन्हें वित्तीय सहायता उपलब्ध कराये. नक्सलियों ने लोगों से कहा कि उनके संघर्ष को समर्थन दें तथा सुरक्षा बलों की ‘खबरी’ की तरह काम न करे.