scorecardresearch
 

राहुल ने ली कांग्रेसी मुख्‍यमंत्रियों की क्‍लास, लिए गए ये 5 फैसले

2014 चुनावों की तैयारियों में लगे कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को देशभर के कांग्रेसी मुख्‍यमंत्रियों की क्‍लास लगाई. क्‍लास के बाद राहुल अपनी टीम के साथ मीडिया को संबोधित करने पहुंचे. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मीडिया प्रभारी अजय माकन ने बताया राहुल की क्‍लास में लिए गए फैसलों की जानकारी सबसे पहले दी.

Advertisement
X
अजय माकन -फाइल फोटो
अजय माकन -फाइल फोटो

2014 चुनावों की तैयारियों में लगे कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को देशभर के कांग्रेसी मुख्‍यमंत्रियों की क्‍लास लगाई. क्‍लास के बाद राहुल अपनी टीम के साथ मीडिया को संबोधित करने पहुंचे. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मीडिया प्रभारी अजय माकन ने बताया राहुल की क्‍लास में लिए गए फैसलों की जानकारी सबसे पहले दी.

Advertisement

ये पांच फैसले 11 कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों की बैठक में लिए गए, करप्शन और महंगाई कम करने के लिए...

1. सभी कांग्रेस शासित राज्यों में 28 फरवरी 2014 से पहले लोकायुक्त का गठन होगा जिसका प्रावधान संसद में पारित लोकपाल बिल में हुआ है.

2. सभी कांग्रेस शासित राज्यों में 15 जनवरी 2014 स्टेट्स की लिस्ट में फ्रूट्स और सब्जियां शामिल हैं. इसलिए बगैर लाइसेंस के उसको बाहर नहीं बेचा जा सकता. किसानों को सहूलियत के लिए और कंज्यूमर्स को फायदा पहुंचाने के लिए फ्रूट्स और वेजिटेबल्स को लिस्ट से हटा दिया जाए.

3. तमाम कांग्रेस शासित प्रदेशों के अंदर बहुत ही सख्ती से कालाबाजारी करने वालों से निपटेंगे और जो लोग लगातार इन कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त पुलिस कार्रवाई की जाए.

4. सभी राज्यों में पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को दुरुस्त किया जाए, इसका प्रावधान खाद्य सुरक्षा कानून 2013 में किया गया है. इस सिस्टम में हो रही गड़बडी़ को कम किया जाए, ताकि जो लोग इससे लाभान्वित होते हैं, उन्हें पूरा फायदा मिले.इसकी कोई डेडलाइन नहीं है.

Advertisement

5. सभी कांग्रेस शासित राज्यों में ऐसे कदम उठाए जाएंगे, जैसे फेयर प्राइस शॉप सरकार खोजे, या महिलाओएँ के समूह खोलें, जो कम दामों पर जरूरी सामान दें.

राहुल की इस पाठशाला का एजेंडा है... 2014 के लोकसभा चुनाव. राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के मुख्यमंत्रियों को नसीहत देते हुए कहा कि अगर पार्टी को अपनी छवि सुधारनी है और 2014 के लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करना है तो भ्रष्टाचार और महंगाई जैसे मुद्दों का निपटारा करना होगा. राहुल ने साफ कर दिया कि पार्टी के पास समय बहुत कम है और काम बहुत ज्यादा.

इस बैठक में 12 कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में एके एंटनी, सुशील कुमार शिंदे, पी चिदंबरम, अहमद पटेल, जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह, जनार्दन द्विवेदी, कपिल सिब्बल और के बी थॉमस मौजूद हैं.

हाल में हुए विधानसभा चुनावों में दिल्ली और राजस्थान में पार्टी को सत्ता से हाथ धोना पड़ा. फिलहाल देश के इन 12 राज्यों में कांग्रेस की सरकार है- मणिपुर, मिजोरम, असम, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, केरल और मेघालय.

Advertisement
Advertisement