जिगरी दोस्त, जबरदस्त राजनैतिक सफर और जानदार मुकाम पाने वाले महाराष्ट्र बीजेपी के दो चेहरे प्रमोद महाजन और गोपीनाथ मुंडे दोनों असमय काल के गाल में समा गए. दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बहनोई केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे की मंगलवार सुबह दिल्ली में एक सड़क हादसे में मौत हो गई. पहले दोस्त और बाद में संबंधी बने महाजन और मुंडे की जिंदगी 3 को शुरू हुई और 3 को ही खत्म हो गई. आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कनेक्शन पर जो महाराष्ट्र के महाजन और मुंडे में आम था.
प्रमोद महाजन
1. 30 अक्टूबर 1949 को हुआ था जन्म.
2. 3 मई 2006 को हुई थी इनकी मौत.
3. महाजन बचपन से ही आरएसएस से जुड़ गए थे.
4. महाराष्ट्र के स्वामी रामानंद तीर्थ कॉलेज में की थी पढ़ाई.
5. बीजेपी के दिवंगत नेता वसंतराव भागवत ने ही प्रमोद महाजन को राजनीति का खिलाड़ी बनाया था.
6. पार्टी में महाजन कई गुटों और दलों को एक साथ लेकर चलने की क्षमता रखते थे.
7. प्रमोद महाजन की आसामयिक मौत हुई. इनके भाई प्रवीण ने इन्हें गोली मारी थी.
गोपीनाथ मुंडे
1. 12 दिसंबर 1949 को हुआ था जन्म.
2. 3 जून 2014 को सड़क हादसे में हुई मौत.
3. इनका भी आरएसएस से जुड़ाव रहा.
4. स्वामी रामानंद तीर्थ कॉलेज में ली शिक्षा.
5. मुंडे को राजनीति में बीजेपी के दिवंगत नेता भागवत लेकर आए थे.
6. महाराष्ट्र में बीजेपी की जड़ें मजबूत करने का श्रेय इन्हीं को है.
7. गोपीनाथ मुंडे ने असमय सड़क हादसे में दम तोड़ा.