उत्तरी कोलकाता में गणेश टॉकीज के निकट करीब 7 साल से बन रहे फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने से अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 78 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. आइए जानते हैं इस पुल के बारे में.
1: 2.5 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर का निर्माण काफी लंबे समय से जवाहर लाल नेहरू नेशनल अर्बन रीनिवल मिशन के तहत चल रहा था.
पढ़ें: कोलकाता: चश्मदीद बोले- किसी धमाके जैसी थी पुल के गिरने की आवाज
2: हावड़ा स्टेशन के पास एशिया के बड़े थोक बाजार इलाकों में से एक बड़ाबाजार एरिया में फ्लाईओवर का निर्माण भीड़ को कम करने के उद्देश्य से किया जा रहा था.
पढ़ें- कोलकाता हादसा: पुल बनाने वाली कंपनी ने कहा- सब भगवान की मर्जी
पढ़ें- कोलकाता हादसा: ये हैं 10 बड़ी बातें
3: 24 फरवरी 2009 को फ्लाईओवर बनाने के इस प्रॉजेक्ट पर काम शुरू हुआ.
4: इसका कुल बजट 164 करोड़ रुपये था.
वीडियो देखें- ऐसे गिरा कोलकाता का पुल...
5: पिछले 6 साल से पुल को बनाया जा रहा है. लेकिन अभी तक महज 25 फीसदी ही काम हो पाया है.
6: यह 2012 में पूरा किया जाना था लेकिन भूमि अधिग्रहण के मुद्दे की वजह से इसका निर्माण कार्य पूरा होने में देरी हुई.
तस्वीरों में देखें कोलकाता हादसा: पलक झपकते ही मलबे के नीचे दब गई जिंदगियां