scorecardresearch
 

व्यंग्य: इन पांच वजहों से हारी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम...

दक्षिण अफ्रीकी टीम आखिरकार हाई-वोल्टेज मैच में टीम इण्डिया से हार ही गई, अफ्रीकन टीम के बारे में मैच से पहले जितनी बड़ी-बड़ी बातें कही गयी थी अफ्रीकन टीम वैसे ही खेली और वैसे ही बड़े अंतर से हारी भी.

Advertisement
X
नहीं चला दक्ष‍िण अफ्रीका का बल्ला
नहीं चला दक्ष‍िण अफ्रीका का बल्ला

दक्षिण अफ्रीकी टीम आखिरकार हाई-वोल्टेज मैच में टीम इण्डिया से हार ही गई, अफ्रीकन टीम के बारे में मैच से पहले जितनी बड़ी-बड़ी बातें कही गयी थी अफ्रीकन टीम वैसे ही खेली और वैसे ही बड़े अंतर से हारी भी. अफ्रीकन टीम के सामने विरोधी बड़े थे,लक्ष्य बड़ा था,मैच बड़ा था और चुनौती भी सिर्फ उनका प्रदर्शन छोटा रह गया. दक्षिण अफ्रीकी टीम के विकेट ऐसे गिर रहे थे जैसे विदेशी बाजार में कच्चे तेल के दाम, पिछले दो मैचों के बाद तो मुझे लगने लगा है टीम इण्डिया भी प्रधानमंत्री के ‘नसीब’ के चलते जीत रही है. ऐसे मौके पर बतलाते हैं पांच वो वजहें जिनके चलते हारी दक्षिण अफ्रीकी टीम..

Advertisement

1-नहीं चले शर्मा
विरोधी टीमों के लिए ये क्या कम था कि ईशांत शर्मा ये वर्ल्ड कप नहीं खेल रहे इस मैच में रोहित शर्मा का न चलना दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए सबसे घातक बात साबित हुई,उनके जल्दी आउट होने के बाद धवन ने मैच को ज्यादा ही सीरियसली ले लिया.

2-मजाक पसंद नहीं आया
हम भारतीयों का सेन्स ऑफ ह्यूमर बहुत कमजोर है, मजाक समझ भी नहीं पाते और सह भी नहीं पाते यहां हम AIB की बात तो कर ही नहीं रहे हैं. इस मैच के पहले आए वीडियो में साउथ अफ्रीका की ड्रेस पहने दो बच्चों ने टीम इण्डिया के कभी अफ्रीका से वर्ल्ड कप न जीत पाने का मजाक उड़ाया, फिर जो हुआ वो इतिहास में है.

3-धवन पर था ससुराल में कुछ कर दिखाने का दवाब
बन्दा सबकुछ सह सकता है ससुराल वालों के सामने बेइज्जती नहीं, यही हुआ धवन के साथ, धवन की ससुराल ऑस्ट्रेलिया में ही है और इस मौके पर धवन ने ससुराल वालों के सामने शो-ऑफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ा, यहां तक कि शतक के बाद भी वो ऐसे रन बना रहे थे मानो रणजी का मैच हो और इसके प्रदर्शन के हिसाब से राष्ट्रीय टीम में सलेक्शन होना है.

Advertisement

4-जल्दी में थे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
307 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाड़ी इतनी जल्दी में थे मानों उन्हें शाम को आने वाले मन की बात सुनने की बेसब्री हो, हाशिम अमला और डी कॉक, स्टेन और मार्केल तो यूं विकेट फेंककर चले गए लग रहा था मुलायम सिंह यादव के पोते के तिलक में न बुलाए जाने से नाराज हों. कुछ खिलाड़ी तो यूं ही आउट हो गए ताकि भारतीय दर्शकों को बार-बार टीवी पर उबाऊ विज्ञापन झेलने पड़ें.

5-नहीं रास आई हरी जर्सी
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के पहले हरी जर्सी वाले पाकिस्तानियों को था, हराया आज फिर हरी जर्सी सामने देख उन्हें पड़ोसियों वाला फील आ रहा था, खबर है कि दक्षिण अफ्रीका की जीत के लिए पाकिस्तान वाले भी दुआएं कर रहे थे, पाकिस्तान के हालात ऐसे हैं कि वो किसी मछली के लिए भी दुआ मांग ले तो उसे तक सर्दी हो जाए. पाकिस्तान ने दुआएं मांगी और असर कुछ यूं हुआ कि दक्षिण अफ्रीका की टीम हार गई, दफ्रीकी टीम की हार की सबसे बड़ी वजह यही बताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement