अगर राह चलते आपको किसी गाड़ी से एक लड़की के चीखने की आवाज सुनाई दें तो आप क्या करेंगे? यूट्यूब पर एक ऐसा ही प्रैंक वीडियो वायरल हो गया है.
जिन लोगों ने यह वीडियो बनाया है, वह इसे एक सामाजिक प्रयोग बता रहे हैं. उन्होंने काले शीशों वाली एक कार को एक सुनसान जगह पार्क किया और उसके अंदर महिला की चीखों का टेप रिकॉर्डर चलाकर रख दिया. सीन कुछ ऐसा था कि काले शीशों वाली गाड़ी से चीखती-चिल्लाती और मदद की गुहार लगाती महिला की आवाज सुनाई दे रही थी. किसी को भी यह लग सकता था कि गाड़ी में किसी लड़की से रेप किया जा रहा है.
इसके बाद क्या हुआ आप खुद देखें. आप देखकर हैरान रह जाएंगे कि इस स्थिति में अलग-अलग लोगों ने कैसे रिएक्ट किया. बहुत सारे लोग सब कुछ देखते हुए भी आगे बढ़ गए. खुद कुछ करना तो दूर उन्होंने पुलिस को सूचना देने की जहमत भी नहीं की. लेकिन हर कोई ऐसा स्वार्थी नहीं था. कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने इंसानियत के वजूद पर यकीन बढ़ाया. वीडियो के आखिर में आपको ये 'हीरोज' दिखेंगे. इनमें वह नौजवान भी था, जो पत्थर लेकर गाड़ी का शीशा तोड़ने ही वाला था और 78 साल का वह बुजुर्ग भी लाठी लेकर दौड़ पड़ा था. हम भी इन्हें सलाम करते हैं.