scorecardresearch
 

ये आईफोन के बारे में जानते हैं, मुजफ्फरनगर के बारे में नहीं!

स्वतंत्रता दिवस के दिन फेसबुक और व्हॉट्सएप को तिरंगे से रंगने वाला युवा क्या वाकई असल मुद्दों को जानता है? फिल्म निर्माण से जुड़े कुछ युवाओं ने एक वीडियो के जरिये इसकी पड़ताल की.

Advertisement
X
muzaffarnagar
muzaffarnagar

स्वतंत्रता दिवस के दिन फेसबुक और व्हॉट्सएप को तिरंगे से रंगने वाला युवा क्या वाकई असल मुद्दों को जानता है? फिल्म निर्माण से जुड़े कुछ युवाओं ने एक वीडियो के जरिये इसकी पड़ताल की.

Advertisement

शॉपिंग मॉल्स में घूमने पहुंचे कुछ युवाओं से उन्होंने कुछ सवाल पूछे. मसलन धूम-3 ने कितनी कमाई की या सचिन तेंदुलकर का वनडे में सर्वाधिक स्कोर क्या है. ज्यादातर युवाओं ने इसका ठीक जवाब दे दिया. लेकिन अगले ही पल जब सवालों का मिजाज बदला तो वे बगलें झांकने लगे.

इस वीडियो को फॉर्चून टाकीज नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है. इस चैनल को अंकुर गौरव और सैयद सौबान मिलकर चलाते हैं. वीडियो देखिए और आप भी सोचिए कि क्या वाकई युवा के दिमाग में आईफोन का नया वर्जन ज्यादा छाया रहता है और मुजफ्फरनगर जैसी घटनाएं कम?

Advertisement
Advertisement