लंदन के बाहरी इलाके में एक कार चुराने की कोशिश कर रहा चोर अपने सामने नग्न हालत में एक लंबी कद काठी वाले कार मालिक को देखकर घबरा गया और वहां से उल्टे पांव भाग गया.
दरअसल, घटना के वक्त कार का मालिक अपने बिस्तर पर चैन की नींद सो रहा था. तभी, उसे अपने कार के स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी. इस पर वह नंगे बदन बाहर निकला और लपक कर दरवाजा खोल चालक की बगल वाली सीट में जा बैठा. फिर उसने पूछा, ‘‘..तो हम कहां चल रहे हैं? लंदन के बाहर केंट के डाइमचर्ग स्थित अपने मकान में रसेल स्टुअर्ट (51) सुबह के वक्त सो रहा था, तभी उसे अपनी ‘पीग्योट 405’ के स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी.
इस पर, वह बिना कोई कपड़ा पहने ही बाहर निकला और वाहन का दरवाजा खोलकर चालक के बगल वाली सीट पर चोर के साथ बैठ गया.
दो बच्चों के पिता स्टुअर्ट ने बताया, ‘‘जैसे ही उस व्यक्ति ने मुझे नग्न हालत में अपनी बगल वाली सीट पर पाया, उसने फौरन दरवाजा खोला और उल्टे पांव भाग गया.’
स्टुअर्ट ने बताया, ‘‘मैंने उससे कहा..बहुत बढ़िया दोस्त, तो हम कहां चल रहे हैं? यह सुनते ही उसके शरीर में बिजली सी फुर्ती आ गई और वह भाग निकला.’
उन्होंने बताया, ‘मुझे नहीं मालूम कि उस चोर को अपने बगल में अचानक एक नग्न पुरूष को देखकर कैसा महसूस हुआ होगा, लेकिन जब आपकी कार पर चोर हाथ साफ कर रहा हो तब आप इस बारे में नहीं सोचते हैं.’’ उन्होंने बताया, ‘‘मैं उसके चेहरे पर आए भाव को कभी नहीं भूल पाउंगा.’