scorecardresearch
 

गरीबों को घर देने हैं, लेकिन अभी मंत्रियों को घर देने में आ रही है दिक्कत: वेंकैया नायडू

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि हम देश के सभी लोगों को घर मुहैया कराने की सोच रहे हैं, लेकिन अभी तो मंत्रियों को घर देने में दिक्कत आ रही है.

Advertisement
X
वेंकैया नायडू
वेंकैया नायडू

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि हम देश के सभी लोगों को घर मुहैया कराने की सोच रहे हैं, लेकिन अभी तो मंत्रियों को घर देने में दिक्कत आ रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं पूर्व सरकार के सभी मंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वह सरकारी आवास खाली करें. एक महीने की समयसीमा खत्म हो चुकी है. उन्हें खुद ही स्थिति को समझना चाहिए.'

घर के आवंटन पर उन्होंने कहा कि ये काम हाउसिंग कमिटी का है. घर के आवंटन के दौरान वरिष्ठता को ध्यान में रखा जाना चाहिए.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि आज मैंने डीडीए की समीक्षा की. इसमें बदलाव की जरूरत है. पहले राज्यों से दिल्ली में लोग आते थे लेकिन अब दिल्ली से लोग राज्यों में जाएंगे.'

नायडू ने कहा है कि लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव सभी पार्टियों को विश्वास में लेकर किया गया. मुझे इस बात की खुशी है छोटा होने के बावजूद भी यह सत्र काफी सफल रहा. सदन में अच्छी संख्या में सांसद मौजूद थे.

उन्होंने कहा, 'सबसे अहम पीएम की स्पीच थी. मैं पीएम के जवाब की व्याख्या फिर से नहीं करना चाहता. लेकिन उन्होंने अपने भाषण में विश्वास दिलाया है कि सरकार बेहतर काम करेगी. एक सफल और कारगर संघीय ढांचे के लिए राज्यों सरकारों को साथ लेकर चलेगी. कुछ पार्टियों ने उसके भाषण को तथ्यों की बजाय शब्दों की बाजीगरी करार दिया. आप एक हफ्ते में जादू की उम्मीद नहीं कर सकते. विस्तृत प्लान की जानकारी आपको बजट में मिलेगी.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'चुनावों में गुड गवर्नेंस के लिए ध्रुवीकरण हुआ. लोगों ने यूपीए के खिलाफ वोट दिया. अहम संदेश यह है कि पीएम सशक्त और शांतिपूर्ण भारत के निर्माण के लिए सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं. हम सभी पार्टियों से अपील करते हैं कि इस लक्ष्य को पाने में हमारा साथ दें.

उन्होंने कहा 'विपक्ष को हमारे नारों सबका साथ-सबका विकास, मिनिमम गवर्नमेंट- मैक्सिमम गवर्नेंस, गरीबी मिटाओ से कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. उन्हें बैचेन नहीं होना चाहिए, हमने 10 साल इंतजार किया है.'

Advertisement
Advertisement