देश में नई सरकार के गठन से ठीक पहले योग गुरू बाबा रामदेव ने रविवार को देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिये कानून लाये जाने की वकालत करते हुए कहा कि दो बच्चों के बाद पैदा होने वाले बच्चे को मताधिकार, चुनाव लड़ने के अधिकार और अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाना चाहिए.
स्वामी रामदेव ने कहा कि जिस तरह से देश की जनसंख्या बढ़ रही है उसके लिये भारत तैयार नहीं है और किसी भी दशा में भारत की आबादी 150 करोड़ से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
स्वामी रामदेव ने कहा, 'यह तभी हो सकता है जब देश में ऐसा कानून बने कि जो भी दो से ज्यादा बच्चे पैदा करे तो उसके बच्चे को वोट देने का अधिकार न हो, चुनाव लड़ने का अधिकार न हो और सरकार की ओर से जो सुविधायें दी जाती हैं, उन सभी सुविधाओं से उसे वंचित कर दिया जाए.'
स्वामी रामदेव ने गो हत्या पर भी अपनी बात रखी. स्वामी रामदेव ने कहा कि गो रक्षकों और गो तस्करों के बीच विवाद को खत्म करने का एक ही उपाय है कि गोकशी पर पूरी तरह बैन लगाया जाए. इसके अलावा अन्य कोई उपाय नहीं है.
स्वामी रामदेव ने कहा कि जिन्हें मीट खाने का शौक है वे किसी अन्य प्रकार का मीट खाएं लेकिन गाय का मीट नहीं. इसके साथ ही स्वामी रामदेव ने अपील की कि पूरे देश में शराब पर बैन लगाया जाए.
स्वामी रामदेव ने इस्लामिक देशों का हवाला देते हुए कहा कि अगर मुस्लिम देशों में इन पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है तो भारत में क्यों नहीं. यह देश संतों का देश है. पूरे देश में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.