समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने रविवार को कहा कि तीसरे मोर्चे की संभावना हमेशा चुनाव के बाद ही बनती है, और अगले आम चुनाव में कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बजाय वैकल्पिक मोर्चे को बहुमत मिलेगा.
कोलकाता दौरे पर आए मुलायम ने कहा, ‘तीसरे मोर्चे का गठन हमेशा चुनाव के बाद ही होता है, चुनाव से पहले कभी नहीं. सच्चाई यह है कि आगामी चुनाव में न तो कांग्रेस और न ही बीजेपी को बहुमत मिलेगा.’ उन्होंने ने आगे कहा, ‘यह तय है कि तीसरे मोर्चे का गठन करने वाले दलों को ही चुनाव में बहुमत मिलेगा.’
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी द्वारा संघीय मोर्चा (फेडरल फ्रंट) का गठन करने के लिए क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने के आह्वान पर मुलायम सिंह ने कहा कि अभी उन्हें इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से बात करनी है.
मुलायम ने कहा, ‘ममता के साथ हमारे संबंध हमेशा से मधुर रहे हैं. हालांकि, हमारे बीच अभी इस पर कोई राजनीतिक विमर्श नहीं हुआ है.’ इस बीच सपा नेता संजय डालमिया ने दिन में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कोलकाता स्थित पार्टी मुख्यालय पर माकपा नेताओं के साथ बैठक की.