मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने लोगों को विकल्प देने के लिए देश में शीघ्र ही तीसरे मोर्चे के उभरकर सामने आने को लेकर शनिवार को आशा जतायी.
माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी ने कहा, ‘तीसरा मोर्चा लोगों के लिए विकल्प के रूप में शीघ्र ही देश में उभरकर सामने आएगा क्योंकि कांग्रेस और बीजेपी में से कोई भी अगले लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल नहीं करने जा रही है.’
एक सवाल के जवाब में येचुरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी तीसरे मोर्चे का बड़ा घटक होगी और मोर्च को बहाल करने का कार्यक्रम बजट सत्र से पहले तैयार कर लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि तीसरा मोर्चा मुंबई, कन्याकुमारी, अमृतसर एवं कोलकाता से अपना जागरुकता अभियान शुरू करेगी जबकि 19 मार्च को नयी दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बैठक होगी.