राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि तीसरा मोर्चा सफल नहीं होगा, क्योंकि सभी मजबूत सदस्य प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा पाले हुए हैं.
प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर में दर्शन करने के बाद लालू प्रसाद ने कहा कि ममता बनर्जी, जयललिता, नीतीश कुमार और मुलायम सिंह यादव जैसे सभी नेता इस अहम पद की आकांक्षा पाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में यह मोर्चा जल्द ही टूटने लगेगा.
बिहार के मुख्यमंत्री पर करारा प्रहार करते हुए लालू ने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार अपनी सरकार के अंतर्गत बिहार की तरक्की के बारे में बात करते हैं, जबकि दूसरी तरफ वे राज्य के लिए केंद्र से विशेष पैकेज के लिए दलीलें पेश करते हैं.
जब लालू से नरेंद्र मोदी को बीजेपी की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख बनाने के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि बीजेपी कुछ नहीं, बल्कि आरएसएस का मुखौटा है.