चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियो"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियो"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियो"/>
 

तीसरा मोर्चा अवसरवादी गठबंधन: अमर सिंह

समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को वाम और कुछ क्षेत्रीय दलों के समूह तीसरे मोर्चे को अवसरवादी गठबंधन करार दिया है. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । अन्‍य वीडियो

Advertisement
X

समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को वाम और कुछ क्षेत्रीय दलों के समूह तीसरे मोर्चे को अवसरवादी गठबंधन करार दिया है.

कर्नाटक में राजनीतिक गठजोड़ के बारे में प्रश्न पर समाजवादी पार्टी महासचिव अमर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि तीसरे मोर्चे के लिए निर्धारित सिद्धांत धर्मनिरपेक्षता नहीं बल्कि अवसरवादिता है. उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे के घटक चंद्रबाबू नायडू, जे जयललिता, मायावती और यहां तक नवीन पटनायक जो आज इस मोर्चे में शामिल हैं, वह कभी न कभी भाजपा के साथ रहे हैं.

पूर्व में भाजपा के साथ गठजोड़ करने के लिए उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री तथा बसपा सुप्रीमो मायावती को आड़े हाथों लेते हुए सिंह ने कहा कि बसपा और भाजपा के बीच में निकाह हुआ है लेकिन अभी तलाक नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि मायावती ने भाजपा के सहयोग से उत्तर प्रदेश में तीन बार सरकार बनाई और अब तीसरे मोर्चे में शामिल होकर वह धर्मनिरपेक्ष कैसे बन सकती हैं.

अमर सिंह ने कहा कि मायावती ने गुजरात में नरेंद्र मोदी के लिए भी प्रचार किया है. सपा महासचिव ने आरोप लगाया कि बसपा ने लोकसभा चुनाव में काफी संख्या में अपराधियों को टिकट दिया है.

Advertisement
Advertisement