इस समय देशभर में प्रचंड गर्मी का प्रकोप चल रहा है. सभी लोग तेज धूप और गर्मी से परेशान हैं. अब तेज गर्मी का असर जानवरों पर भी दिखाई दे रहा है. कर्नाटक में प्यास से परेशान एक किंग कोबरा जब तड़पता दिखा तो लोगों और वन्य कर्मचारियों ने उसे बोतल से पानी पिलाया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.
कर्नाटक में इन दिनों सूखे के हालात हैं, यही कारण है कि जानवरों पर भी इसका असर है. वन्य कर्मचारियों ने कहा कि गर्मी और सूखे के कारण जंगली जानवरों पर काफी असर पड़ा है, जब हमने इस कोबरे को तड़पते देखा तो उन्होंने इस कोबरा को पानी पिलाया.
#WATCH: Drought-hit villagers in Karnataka's Kaiga made King Cobra drink water from a bottle (March 24th) pic.twitter.com/SVEvg4GUKD
— ANI (@ANI_news) March 30, 2017
गर्मी का प्रकोप बढ़ा
अभी अप्रैल का महीना शुरू भी नहीं हुआ है और गर्मी का कहर बरपने लगा है. देश में कई जगह तापमान लगातार रिकॉर्ड तोड़कर आगे बढ़ रहा है. महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों का हाल बुरा है. मंगलवार को इंदौर में गर्मी के 11 साल, जयपुर के 10 साल, शिमला के 7 साल, राजस्थान के बाड़मेर के 77 साल, जोधपुर के 33 साल और जैसलमेर के 58 साल का रिकॉर्ड टूट गया.
2016 दूसरा सबसे गर्म साल था
1901 के बाद 2016 सबसे ज्यादा गर्म साल था . पिछले साल देशभर में गर्मी से 1600 लोगों की मौत हो गई थी. मौसम विभाग के मुताबिक, 1901 के बाद जनवरी 2017 आठवां सबसे गर्म महीना रहा है. इस साल भी जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. जब मार्च के अंत में ये हाल है तो मई-जून में क्या हालत होगी?