तिरुवनंतपुरम-मंगलोर एक्सप्रेस के 12 डिब्बे शनिवार देर रात कोच्चि से करीब 45 किमी दूर करुकुट्टी स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. दक्षिण रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
उन्होंने बताया कि देर रात 16347 एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे एर्नाकुलम जिले में अलुवा और करुकुट्टी स्टेशन के बीच पटरी से उतर गए. यह ट्रेन रात आठ बजकर 40 मिनट पर तिरुवनंतपुरम से रवाना हुई थी. इस घटना के बाद परेशान यात्रियों को कोच्चि और त्रिशूर पहुंचाने के लिए बसों और लोकल ट्रेनों का इंतजाम किया गया.
प्रवक्ता ने बताया कि तिरुवनंतपुरम-मंगलोर एक्सप्रेस के 12 डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद इस मार्ग की दोनों लाइनों पर ट्रेन यातायात करीब दस घंटे तक बाधित रह सकता है. क्योंकि क्षतिग्रस्त हुई पटरियों की पूरी मरम्मत की जाएगी. केरल के बड़े स्टेशनों को जोड़ने वाली कुछ लोकल ट्रेनें इस घटना के कारण रद्द कर दी गई हैं.
Thiruvananthapuram-Mangalapuram Express train derailed at Karukutty near Ankamali (Kerala) at 2.30 AM today.
— ANI (@ANI_news) August 28, 2016
रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. उस रूट से संबंधित ट्रेनों का पता करने के लिए 9746769960, 9746761072, 0471-2320012 नंबरों पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं.
Addl info on Diversion of Trains/Helpline due 2 derailment of T.No.16347 @RailMinIndia @GMSRailway pic.twitter.com/6KwtvOa8BS
— DRMSalemSouthernRly (@SalemDRM) August 28, 2016