scorecardresearch
 

1400 किलो का है ये भैंसा, मालिक ने 7 करोड़ में भी नहीं बेचा

मेरठ में चल रहे ऑल इंडिया कैटल शो में युवराज नाम का एक भैंसा विजेता बना. 1400 किलो वजनी इस भैंसे को इसके मालिक ने 7 करोड़ रुपये में भी बेचने से इनकार कर दिया.

Advertisement
X

मेरठ में चल रहे ऑल इंडिया कैटल शो में युवराज नाम का एक भैंसा विजेता बना. 1400 किलो वजनी इस भैंसे को इसके मालिक ने 7 करोड़ रुपये में भी बेचने से इनकार कर दिया.

Advertisement

इस बेशकीमती भैंसे के मालिक कर्मवीर सिंह बताते हैं 'मैं युवराज से हर साल लगभग 50 लाख तक कमा लेता हूं, और वैसे भी युवराज मेरे बेटे की तरह है, जीवन में सब कुछ पैसा ही तो नहीं होता.' 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक चंडीगढ़ का एक किसान युवराज को खरीदने के लिए 7 करोड़ रुपये तक देने को तैयार था लेकिन कर्मवीर ने अपने शानदार भैंसे को बेचने से इनकार कर दिया.

आपको बताते हैं कि आखिर क्या खास है इस भैंसे में.

युवराज 14 फीट लंबा है और उसकी ऊंचाई 5 फुट 9 इंच तक है. युवराज की खुराक भी कम खास नहीं है. रोजाना 20 लीटर दूध के अलावा युवराज को 5 किलो सेब, 15 किलो अच्छी गुणवत्ता वाला पशु आहार दिया जाता है. उसकी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. युवराज को रोजाना 4 किलोमीटर वॉक कराया जाता है. युवराज के मालिक कर्मवीर बताते हैं कि युवराज के रखरखाव पर हर महीने वो लगभग 25 हजार रुपये खर्च करते हैं.

Advertisement

पटेल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक रविन्द्र सांगवान बताते हैं 'युवराज मुर्राह नस्ल का शानदार भैंसा है. प्रजनन कराने की इसकी क्षमता भी गजब की है. इसके सीमेन की कीमत बहुत ज्यादा है. बाजार की दर से सिर्फ इसका सीमेन बेच कर एक किसान 2 लाख से ज्यादा की कमाई कर सकता है. यह दुनियां की सबसे अच्छी मुर्राह नस्ल का भैंसा है जो हरियाणा और पश्चमी उत्तर प्रदेश में पाए जाते हैं.' युवराज को कैटल शो में बेस्ट कैटल का पुरस्कार देने वाली टीम में शामिल रहे राजवीर सिंह बताते है कि युवराज ने हर क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता साबित की है.

Advertisement
Advertisement