50 घंटे में बनाई गई पांच मिनट 51 सेकेंड की एक बेहद खूबसूरत फिल्म आपको बता रही है कि कैसे एक छोटे से बदलाव से इस कायनात को हमेशा के लिए बदला जा सकता है. 'इनर ट्रांजिशन' नाम की यह शॉर्ट फिल्म हमें दो अलग-अलग परिदृश्यों के बारे में बताती है.
पहला परिदृश्य: तीन लड़के एक लड़की का पीछा करने के बाद उसका बलात्कार करते हैं.
दूसरा परिदृश्य: उन तीन लड़कों में से एक लड़का अपने मन की आवाज सुनता है और लड़की को अपना दोस्त बना लेता है.
यानी कि एक जैसे हालात, वही लोग लेकिन परिणाम अलग-अलग. तो क्या भारत बदल सकता है? जी हां, बिलकुल बदल सकता है. गौरतलब है कि इंटरनेट पर यह फिल्म खूब वायरल हो रही है.