हर साल देश भर से माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले करोड़ों भक्तों के लिए एक खुशखबरी है. अब सभी भक्त एक एप्प के जरिए माता वैष्णों देवी से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. कटरा पुलिस द्वारा बनाए गए इस एप्प का मकसद यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है.
कटरा पुलिस नाम के इस ऐप्लीकेशन को आप अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन की बड़ी खासियत यह है कि अगर आप कटरा से माता वैष्णों देवी के भवन तक के 14 किलोमीटर यात्रा मार्ग पर किसी भी परेशानी या मुश्किल में फंस जाते है और आप को पुलिस से मदद या फिर पुलिस में शिकायत करनी है तो आप इस ऐप के सहारे आसानी से पुलिस से संपर्क साध सकते हैं.
इतना ही नहीं अगर आप जम्मू से बाहर है और आप को यात्रा सम्बंधित कोई भी जानकारी लेनी है तो आप इस ऐप के जरिए पा सकते हैं. कटरा में मौसम से जुड़ी जानकारी से लेकर यात्रा की भीड़ और मेडिकल सुविधा हर तरह की जानकारी इस एप्प में मौजूद है. पुलिस का दावा है कि इस ऐप के जरिए वे लोग भी पुलिस से सहायता और सुविधा के लिए जुड़ेंगे जो शायद अब तक पुलिस स्टेशन आने या फिर अपनी शिकायत दर्ज करवाने में संकोच करते थे.
कटरा पुलिस इस ऐप्लीकेशन की 24 घंटे मॉनिटरिंग करेगी और जवानों को विशेष ट्रेनिंग देकर यात्रियों तक सुविधा देगी.