मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संपर्क पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा है कि ये तो होना ही था. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि हो सकता है ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि 'युवराज' की बात को सही साबित करना था.
आजम खान ने कहा, 'ये तो होना ही था. राहुल जी को इसके बारे में पहले से ही जानकारी होगी. उन्होंने इसकी जानकारी दी होगी. और अगर ऐसा नहीं है तो इन सब पर राहुल गांधी की भी जवाबदेही बनती है.'
राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा, 'हो सकता है 'युवराज' की बात को सही साबित करने के लिए ही ये सबकुछ किया गया हो.' राहुल गांधी ने अक्टूबर 2013 में इंदौर में अपनी चुनावी रैली में कहा था कि मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों से आईएसआई संपर्क में है और उन्हें भड़काने की कोशिश की जा रही है.
इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को दो आतंकियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने इस बात का खुलासा किया कि लश्कर मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित युवकों को भड़काना चाहता है.