scorecardresearch
 

कोहिनूर हीरा लौटाने का यह सही समय: कीथ वाज

भारतीय मूल के लेबर सांसद कीथ वाज ने प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से कहा है कि वह अगले सप्ताह होने वाली अपनी भारत यात्रा के दौरान कोहिनूर हीरे के मुद्दे पर बात करें.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय मूल के लेबर सांसद कीथ वाज ने प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से कहा है कि वह अगले सप्ताह होने वाली अपनी भारत यात्रा के दौरान कोहिनूर हीरे के मुद्दे पर बात करें.

कोहिनूर हीरा भारत में महाराजाओं के स्वामित्व में था, लेकिन वर्ष 1849 में पंजाब के शासक की हार के बाद इसे इंग्लैंड ले आया गया. लाहौर समझौते के मुताबिक इसे महारानी विक्टोरिया को सौंप दिया गया.

भारत में स्वतंत्रता के बाद से ही कोहिनूर को वापस लाने की लगातार मांग उठ रही है.

वाज ने कहा ‘‘मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री से कोहिनूर मुद्दे पर बात करने के लिए यह सर्वश्रेष्ठ अवसर है. हीरे को वहां से लाने के 161 साल बाद उसे लौटाने का यह सही समय है.’’ सांसद ने कहा ‘‘भागीदारी के इस नए समय में और प्रधानमंत्री समेत कई वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों की अहम यात्रा के दौरान, इससे नए युग के भारत-ब्रितानी संबंधों की झलक मिलेगी.’’ कैमरन अगले सप्ताह भारत की अहम यात्रा पर जाने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement