scorecardresearch
 

इन वजहों से मोदी से खफा हैं ममता बनर्जी!

नोटबंदी के ऐलान के साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जबरदस्त मोर्चा खोल दिया है. नोटबंदी से हो रही लोगों की परेशानी को मुद्दा बनाकर ममता ने दिल्ली से लेकर पटना तक एक कर किया और मोदी विरोधियों को एकजुट करने की कोशिश की. बंगाल में सेना की तैनाती की खबरें आईं तो ममता का गुस्सा और बढ़ गया. बंगाल की सीएम ने केंद्र सरकार पर तख्तापलट की साजिश का आरोप तक लगा डाला और सचिवालय में ही धरने पर बैठ गईं.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

Advertisement

नोटबंदी के ऐलान के साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जबरदस्त मोर्चा खोल दिया है. नोटबंदी से हो रही लोगों की परेशानी को मुद्दा बनाकर ममता ने दिल्ली से लेकर पटना तक एक कर किया और मोदी विरोधियों को एकजुट करने की कोशिश की. बंगाल में सेना की तैनाती की खबरें आईं तो ममता का गुस्सा और बढ़ गया. बंगाल की सीएम ने केंद्र सरकार पर तख्तापलट की साजिश का आरोप तक लगा डाला और सचिवालय में ही धरने पर बैठ गईं. ममता के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर ने तृणमूल कांग्रेस के गुस्से में आग में घी डालने का काम किया. इस मसले पर संसद में भी जमकर हंगामा हुआ.

पीएम मोदी ने 8 नवंबर को राष्ट्र के नाम संबोधन में 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने का ऐलान किया. मोदी सरकार ने दावा किया कि ब्लैक मनी और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए ऐसे कठिन फैसले लेने पड़े हैं. लेकिन मोदी के इस फैसले के बाद कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने विरोध किया. विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने नोटबंदी का फैसला तो कर दिया लेकिन इसकी पूरी तैयारी नहीं की. इस वजह से आम जनता को परेशानी हो रही है. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी ने मोदी के खिलाफ मोर्चा खोला तो ममता कोलकाता से दिल्ली आ पहुंचीं. विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कीं और राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गईं. जंतर-मंतर पर धरना दिया, दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी गईं. यहां रैली के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी ममता के साथ रहे.

Advertisement

मोदी के खिलाफ ममता का विरोध दिल्ली तक ही सीमित नहीं रहा. ममता ने लखनऊ का दौरा किया और समाजवादी पार्टी के नेताओं से मिलीं. फिर वो पटना गईं और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से मिलीं. ममता ने मोदी के खिलाफ गोलबंदी में अपने धुर-विरोधी लेफ्ट से हाथ मिलाने का फैसला कर लिया. आखिर ममता पीएम मोदी के खिलाफ इस तरह 'आक्रामक' क्यों हो गई हैं. केंद्र सरकार ने पहले भी कुछ ऐसे फैसले लिए हैं जिनका विपक्षी दलों ने काफी विरोध किया. लेकिन ममता कभी इतनी आक्रामक नहीं दिखीं. ममता की मोदी से नाराजगी की वजह ये हो सकती हैं...

1. पीएम मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया तो शुरू में बंगाल की जनता ने भी अन्य देशवासियों की तरह इसका स्वागत किया था. कतारों में खड़े लोग भ्रष्टाचार और ब्लैक मनी के खिलाफ केंद्र सरकार के अभि‍यान के समर्थन में थोड़ा तकलीफ उठाने के लिए तैयार दिखे. लेकिन हफ्ते भर बाद लोगों का मूड बदलने लगा. कैश की किल्लत से लोगों को परेशानी होने लगी. किराना की दुकानों और स्थानीय बाजारों में बिक्री घटने लगी. डेली का कारोबार स्थानीय बाजार से डायवर्ट होकर मॉल्स की तरफ चला गया. इससे बंगाल की एक बड़ी आबादी पर असर पड़ा जिनकी रोजी-रोटी लोकल बाजारों में कारोबार पर टिकी है. किसानों की खेती पर असर पड़ने लगा. ऐसे में बहुत मुमकिन है कि ममता ने केंद्र सरकार के प्रति अपने सूबे की जनता के गुस्से और निराशा को भुनाने की कोशिश की है.

Advertisement

2. नोटबंदी के बाद देश के मौजूदा माहौल में ममता राष्ट्रीय राजनीति में अपनी जगह बनाने की कोशिश में भी हैं. 2019 के चुनाव के नतीजे क्या होंगे, इसे लेकर विपक्षी दलों के बीच स्थ‍िति साफ नहीं है. कांग्रेस के पास इतना संख्याबल नहीं है कि वो किसी मसले पर अन्य विपक्षी दलों को एकजुट कर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चेबंदी कर सके. बिहार में नीतीश कुमार और लालू के रिश्ते ठीक नहीं हैं. उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के कुनबे में पिछले दिनों मची कलह का देश गवाह रहा है. सपा फिलहाल आगामी विधानसभा चुनावों पर फोकस किए हुए है. ऐसे हालात में ममता आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सरकार के खि‍लाफ बनने वाले किसी भी विपक्षी मोर्चे के नेता के तौर पर खुद को पेश करने की कोशिश कर रही हैं.

3. ममता का ध्यान भले ही राष्ट्रीय राजनीति में अपने लिए या अपनी पार्टी के लिए जगह बनाने पर हो, लेकिन वो राज्य में अपने मजबूत जनाधार को एक ईंच भी खिसकने नहीं देना चाहतीं. ममता का मानना है कि बंगाल में लेफ्ट फ्रंट उनका प्रतिद्वंद्वी है ही नहीं, उनको कोई टक्कर दे भी सकता है तो वो है भारतीय जनता पार्टी. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हालांकि काफी कोशिश की लेकिन सत्ता हासिल करने से काफी दूर रही. ऐसे में ममता अपने राज्य की जनता में से किसानों, छोटे व्यापारियों और कर्मचारी वर्ग को साधने और मोदी के खि‍लाफ प्रोजेक्ट करने की कोशिश में हैं जो नोटबंदी के बाद अपना धैर्य खोता जा रहा है. सनद रहे कि बंगाल के एक बड़े व्यापारी वर्ग ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बीजेपी को वोट दिया था.

Advertisement

4. ममता का गुस्सा केवल मोदी से ही सीमित नहीं है. वो बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी खफा हैं. नीतीश कुमार नोटबंदी का शुरू से ही समर्थन कर रहे हैं. नीतीश का यह रुख ममता को इतना नागवार गुजरा कि वो जब पटना के दौरे पर गईं तो बिहार के सीएम को 'गद्दार' तक कह डाला. राजनीति के जानकार इसे नीतीश से ममता की प्रतिद्वंद्व‍िता के तौर पर देख रहे हैं. केंद्र में मोदी की सरकार बनने के बाद क्षेत्रीय क्षत्रपों में एकजुटता दिखी. पहले ममता नीतीश के शपथ ग्रहण में गईं तो बाद में नीतीश और लालू ममता के शपथ ग्रहण में गए जो वो दूसरी बार सीएम बनीं. लेकिन यह एकजुटता नोटबंदी के ऐलान के बाद बिखरती नजर आ रही है. ममता और लालू नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं तो नीतीश इसका समर्थन कर रहे हैं. सियासी गलियारे में चर्चा है कि नीतीश लालू से दूरी बना रहे हैं और उनकी नजर आगामी लोकसभा चुनाव से पहले किसी संभावित मोर्चे का नेता बनने या चुनाव बाद बनने वाले किसी गठबंधन का अगुवा बनने पर है. ऐसे में ममता को नीतीश की यह 'चाल' पसंद नहीं आ रही.

Advertisement
Advertisement