नेशनल हेराल्ड मामले में इनकम टैक्स विभाग की ओर से नोटिस मिलने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, 'हमें इनकम टैक्स का नोटिस मिला है. ये राजनीतिक बदले के तहत कार्रवाई हुई है. हम और मजबूत होकर सत्ता में आएंगे.'
दूसरी ओर बीजेपी नेताओं ने सोनिया गांधी के बयान को गलत करार दिया है. नलिन कोहली ने कहा कि बीजेपी किसी तरह की राजनीतिक और बदले की कार्रवाई में विश्वास नहीं रखती है. पार्टी कानून में विश्वास रखती है और कानून अपना काम करेगा. अगर उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है, तो फिर उन्हें नहीं डरना चाहिए.
कोहली ने कहा कि अगर उन्होंने जनता के धन का इस्तेमाल किया है, तो उन्हें जवाब देना होगा.
गौरतलब है कि यह सारा बवाल नेशनल हेराल्ड को 90 करोड़ लोन देने का है. इसमें यंग इंडिया ट्रस्ट को यह लोन दिया गया था.
नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़े इसी मामले में इनकम टैक्स ने कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस भेजा है. इससे पहले दिल्ली की अदालत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को समन जारी कर उन्हें सात अगस्त से पहले अदालत में पेश होने के लिए कहा था.
सोनिया और राहुल के साथ पांच अन्य के नाम भी अदालत ने समन जारी है.
यह समन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता सुब्रमण्यम स्वामी की निजी शिकायत पर जारी किया गया है.
नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र की स्थापना 1938 में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने की थी. यह 2008 में बंद हो गया था.