scorecardresearch
 

वेदप्रकाश के पिता बोले- केजरीवाल का समर्थक है मेरा बेटा, BJP की साजिश संभव

वेद प्रकाश की इस हरकत से उनके पिता आनंद खुद हैरान हैं. पिता का कहना है कि वेद प्रकाश खुद आम आदमी पार्टी का समर्थक है और केजरीवाल व्यक्तिगत तौर पर उसे जानते हैं.

Advertisement
X
वेद प्रकाश के भावना अरोड़ा से जुड़े तार
वेद प्रकाश के भावना अरोड़ा से जुड़े तार

Advertisement

दिल्ली में ऑड-इवन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीडी और जूता फेंकने वाले वेद प्रकाश को आईपीए एक्सटेंशन पुलिस स्टेशन में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. वेद प्रकाश की इस हरकत से उनके पिता आनंद खुद हैरान हैं. पिता का कहना है कि वेद प्रकाश खुद आम आदमी पार्टी का समर्थक है और केजरीवाल व्यक्तिगत तौर पर उसे जानते हैं.

पिता ने केजरीवाल से मांगी माफी
वेद प्रकाश के पिता के बयान ने नई राजनीति को जन्म दे दिया है. वे इसके पीछ बीजेपी की साजिश मान रहे हैं. पिता की मानें तो उनका बेटा अपने मन से इस तरह का कदम उठा ही नहीं सकता है. बेटे की इस हरकत को लेकर पिता ने अरविंद केजरीवाल माफी मांग रहे हैं.

वेद प्रकाश के भावना अरोड़ा से जुड़े तार
गौरतलब है कि दिल्ली सचिवालय में केजरीवाल पर जूता उछालने के बाद खुश वेद प्रकाश ने आम आदमी सेना का कार्यकर्ता होने की बता कही थी. वेद प्रकाश सीएनजी स्टीकर मामले को लेकर दिल्ली सरकार के रवैये से नाराज है. वहीं खबरों की मानें तो रिलय मार्ट लिमिटेड नाम की एक कंपनी के वेद प्रकाश डायरेक्टर हैं जबकि इस कंपनी की मालकिन भावना अरोड़ा हैं. भावना अरो़ड़ा भी आम आदमी सेना से जुड़ी हुई हैं और ऑड-इवन पार्ट वन की सफलता के जश्न के दौरान उन्होंने 17 जनवरी 2016 को केजरीवाल पर स्याही फेंकी थीं.

Advertisement
Advertisement