क्या आपने कभी किसी तोते को भांगड़ा की धुन पर दिल खोलकर नाचते हुए देखा है? नहीं ना? हम आपको एक ऐसा तोता दिखा रहे हैं, जो जबरदस्त भांगड़ा करता है और उसके स्टेप्स तो करना बहुत मुश्किल है.
इस तोते का भांगड़ा हम सब के भांगड़े से शायद कहीं बेहतर है. इन दिनों इस तोते का भांगड़ा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो गया है. वीडियो में तोता पहले आराम से बैठा है, लेकिन जैसे ही पीछे से पंजाबी गाना बजता है, वह नाचना शुरू कर देता है.
जैसे ही गाना तेजी पकड़ता है, तोता अपने पंखों से भांगड़ा के स्टेप्स को भी तेज कर देता है.
तो देखें ये वीडियो और हंसे: