scorecardresearch
 

इस गर्मी भारत में सैलानियों के लिए ये टॉप 10 पसंदीदा जगह

ट्रिप एडवाइजर की ‘समर वैकेशन वैल्यू’ रिपोर्ट के अनुसार गर्मियाों की छुट्टियां बिताने के लिए शीर्ष दस जगहों में गोवा भारतीयों की पहली पसंद है. उसके बाद उटी, मनाली, महाबलेश्वर, मसूरी और कोडईकनाल का नंबर आता है.

Advertisement
X
Picture courtesy:Twitter
Picture courtesy:Twitter

Advertisement

गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए इस साल गोवा भारतीयों की शीर्ष दस सबसे पंसदीदा जगहों में से एक है जबकि सिंगापुर उनके लिए सबसे पसंदीदा विदेशी यात्रा स्थल है.

ट्रिप एडवाइजर की ‘समर वैकेशन वैल्यू’ रिपोर्ट के अनुसार गर्मियाों की छुट्टियां बिताने के लिए शीर्ष दस जगहों में गोवा भारतीयों की पहली पसंद है. उसके बाद उटी, मनाली, महाबलेश्वर, मसूरी और कोडईकनाल का नंबर आता है.

इस सूची में केरल का मुन्नार सातवें स्थान पर और श्रीनगर आठवें स्थान पर है. शीर्ष दस की इस सूची में नौवें पर नैनीताल और दसवें पर लोनावला ने जगह बनायी है.

यह रिपोर्ट एक मई से 31 जुलाई 2017 के बीच भारतीय द्वारा कराई गई बुकिंग के डाटा पर आधारित है.

वहीं इस रिपोर्ट के अनुसार विदेशी स्थानों में सिंगापुर शीर्ष पर है जिसके बाद बाली, बैंकाक, फुकेट और दुबई इत्यादि का नाम आता है.

Advertisement
Advertisement