दिल्ली में संघ के साथ बीजेपी नेताओं की बैठक खत्म हो गई है. बीजेपी का अध्यक्ष बनने के बाद राजनाथ सिंह पहली बार पूरे संघ परिवार के साथ बैठक कर रहे थे. इस बैठक में विश्व हिंदु परिषद के नेता भी शामिल थे.
बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि संघ के साथ यह नियमित बैठक थी और इस दौरान कई मुद्दों पर बात हुई.
नरेंद्र मोदी के नाम पर चर्चा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बैठक में मोदी पर कोई चर्चा नहीं हुई. पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर चर्चा और फैसला सही मंच पर होगा. यह हर तीन महीने पर होने वाली एक रुटीन बैठक थी.
वहीं राजनाथ सिंह ने यह भी साफ किया कि बैठक में उनकी नई टीम पर भी कोई चर्चा नहीं हुई.
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच घटती दूरियों को राजनाथ सिंह ने अच्छे संकेत करार दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि राज और उद्धव का साथ आना अच्छे संकेत हैं.
करीब 3 घंटे चली बातचीत में संघ की तरफ से सुरेश सोनी और भैयाजी जोशी ने हिस्सा लिया. इस बैठक में वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया और अशोक सिंघल भी शामिल थे.
बीजेपी की तरफ से बैठक में लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज और मुरली मनोहर जोशी भी शामिल हुए. यह बैठक सांसद श्रीपद नाइक के आवास पर हुई.