scorecardresearch
 

हैदराबाद में विस्फोट कायराना हमला: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार शाम हैदराबाद में हुए विस्फोट को 'कायराना हमला' करार दिया और कहा कि इसके दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार शाम हैदराबाद में हुए विस्फोट को 'कायराना हमला' करार दिया और कहा कि इसके दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए.

Advertisement

प्रधानमंत्री के हवाले से उनके कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया है, 'यह एक कायराना हमला है, दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए.' पीएमओ ने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री ने बम विस्फोटों की कड़ी निंदा की है.

प्रधानमंत्री ने लोगों से धर्य और शांति बनाए रखने की अपील की है. ट्वीट में कहा गया है, 'प्रधानमंत्री ने सभी केंद्रीय एजेंसियों को राहत कार्यों में आंध्र प्रदेश सरकार के अधिकारियों को सभी संभव सहायता मुहैया कराने को कहा है.'

Advertisement
Advertisement