श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने भारत के खिलाफ त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के मैच के दौरान ‘नोबाल प्रकरण’ की निंदा करते हुए कहा कि दोषी व्यक्ति को सजा जरूर मिलेगी.
संगकारा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मैं इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड मामले की जांच कर रहा है. दोषी खिलाड़ी को सजा मिलेगी.’ मैच के दौरान आफ स्पिनर सूरज रणदीव ने आखिरी गेंद नोबाल फेंकी जबकि भारत को जीत के लिये और वीरेंद्र सहवाग को शतक के लिये एक रन की जरूरत थी. सहवाग 99 रन पर नाबाद रह गए. नोबाल पर उनका छक्का गिना नहीं गया.
स्थानीय मीडिया के अनुसार तिलकरत्ने दिलशान ने रणदीव को सलाह दी थी कि वह सहवाग को नोबाल फेंके.
संगकारा ने कहा, ‘मैदान के भीतर और बाहर खेलभावना के अनुकूल आचरण हर खिलाड़ी की जिम्मेदारी है. पेशेवर होने के नाते हमें जो हुआ उसे भुलाकर अगले मैच पर ध्यान केंद्रित करना चाहिये. हम यही करेंगे.’ इस बीच श्रीलंका क्रिकेट की छह सदस्यीय समिति मैनेजर की रिपोर्ट मिलने के बाद आज भावी कार्रवाई की दिशा तय करने के लिये बैठक करेगी.
बैठक दोपहर दो बजे बुलाई गई है. इसमें भारतीय पारी की आखिरी तीन गेंद की वीडियो फुटेज देखी जायेगी. श्रीलंका क्रिकेट के अंतरिम अध्यक्ष डी एस डिसिल्वा इस समिति के प्रमुख हैं. सचिव निशांता रणतुंगा, कोषाध्यक्ष सुजीवा राजपक्षे और तीन अन्य बोर्ड अधिकारी समिति में हैं.