पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा कि जो लोग संसद के कामकाज में बाधा डालते हैं, वह नायक नहीं है बल्कि असली नायक वे लोग हैं जो अपना काम चुपचाप करते हैं.
उन्होंने संसद में तेलंगाना विधेयक पर हुए हंगामे का जिक्र किए बगैर कहा, ‘संसद में जो लोग व्यवधान डालते हैं और वे नायक नहीं हैं. बल्कि जो लोग अपना कामकाज चुपचाप करते हैं वे असली नायक हैं और मीडिया को ऐसे नायकों की सराहना करने की जरूरत है.’ उन्होंने छात्रों से कहा कि छोटे सपने देखना एक अपराध है.