scorecardresearch
 

अमेरिका में भोजपुरी जानने वालों को मिलेगी नौकरी

भारत की भोजपुरी व हरियाणवी जैसी क्षेत्रीय भाषाओं को संविधान में जगह भले ही नहीं मिली हो, लेकिन अमेरिकी सरकार में राजनीतिक पदों के आवेदन करने के लिए इनकी जानकारी होनी चाहिए.

Advertisement
X

भारत की भोजपुरी व हरियाणवी जैसी क्षेत्रीय भाषाओं को संविधान में जगह भले ही नहीं मिली हो, लेकिन अमेरिकी सरकार में राजनीतिक पदों के आवेदन करने के लिए इनकी जानकारी होनी चाहिए.

ओबामा के प्रशासन ने सरकार की कार्यकारी शाखा में हजारों राजनीतिक पदों को भरने के लिए जो आवेदन पत्र तैयार किया है, उसमें भारत की लगभग 20 क्षेत्रीय भाषाओं को जगह मिली है. इस फॉर्म में दुनियाभर की 101 भाषाओं को चुना गया है. आवेदक को उन भाषाओं को चुनना होता है, जिनकी उसे जानकारी हो. फार्म में अवधि, भोजपुरी, छत्तीसगढ़ी, हरियाणवी, मगधी तथा मारवाड़ी भी है.

भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल 22 भाषाओं में ये शामिल नहीं हैं. व्हाइट हाउस ने कहा हमने हजारों की संख्या में नौकरियों के लिए अब तक 3 लाख 50 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त किए हैं. आवेदनकर्ता ऑनलाइन आवेदन-पत्र में अपना बायोडाटा और पद समेत अन्य संबंधित सूचनाएँ अपलोड कर सकते हैं.

इस आवेदन को भरने में 15 मिनट का समय लग सकता है. ब्लॉग में लिखा गया है कि नौकरियों के इच्छुक आवेदनकर्ता सरकारी विभाग में स्थायी नौकरियों पर भी गौर कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement